कांग्रेस सांसद वी हनुमंत राव ने सोमवार को कहा कि 24 जुलाई को पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आंध्र प्रदेश दौरे के दौरान यदि कोई गड़बड़ी होती है तो उसके लिए राज्य की एन चंद्रबाबू नायडू सरकार जिम्मेदार होगी.
तेलंगाना से राज्यसभा सदस्य राव ने कहा, 'यदि कुछ होता है, राहुल गांधी एक राष्ट्रीय नेता हैं इसलिए हम चुप नहीं बैठेंगे. मैं चंद्रबाबू नायडू से अपील कर रहा हूं कि कोई समस्या खड़ी नहीं करें.' उन्होंने कहा कि टीडीपी के एक विधायक ने अनंतपुर में राहुल गांधी को पदयात्रा करने से रोकने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष किसानों की स्थिति देखने के लिए आंध्र प्रदेश के उस जिले का दौरा करेंगे.
राव ने कहा, 'वह विधायक बिना वजह धमकी दे रहा है इसलिए मैं चंद्रबाबू नायडू से अपील करता हूं कि कोई गड़बड़ी नहीं होने दें. यदि आप गड़बड़ी उत्पन्न करेंगे तो स्थिति खराब हो जाएगी.' उन्होंने आगे कहा, 'यदि कुछ होता है तो आपकी सरकार जिम्मेदार होगी. गांधी की यात्रा से संसद में किसानों की स्थिति उठाने में मदद मिलेगी.'
-इनपुट भाषा से