केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने एक विवादास्पद बयान दे दिया है. दादरी हिंसा, साहित्यकारों की हत्या और अब बल्लभगढ़ की घटना पर प्रधानमंत्री की ओर से बयान न दिए जाने को लेकर तमाम लोग सवाल उठा रहे हैं. इस पर वीके सिंह ने कहा कि यदि कोई कुत्ते को पत्थर मार दे तो इसके लिए सरकार पर आरोप नहीं लगाया जा सकता.
पूर्व जनरल वीके सिंह ने कहा, 'क्षेत्रीय और स्थानीय मुद्दों को केंद्र सरकार से जोड़ना ठीक नहीं है. यह एक पारिवारिक मामला था. हर मुद्दे पर केंद्र सरकार को कोसना बंद करें. कोई कुत्ते को पत्थर मार दे उसमें केंद्र सरकार क्या कर सकती है.'
'बल्लभगढ़ घटना का आरोपी वीके सिंह की जाति का है'
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, 'वीके सींह के इस अमानवीय बयान की निंदा करता हूं. खुद प्रधानमंत्री इंसानों की तुलना कुत्तों से कर चुके हैं. वीके सिंह भी उन्हीं के पदचिन्हों पर चल रहे हैं. विजयादशमी के दिन इन असुरी शक्तियों को मानव विरोधी मानता हूं.'
त्यागी ने बयान को जाति से जोड़ते हुए कहा कि बल्लभगढ़ में हुई घटना का आरोपी उसी जाति का है जिससे वीके सिंह हैं. ऐसे में उनका बयान समाज में तनाव फैला सकता है. प्रधानमंत्री उन्हें मौजूदा जिम्मेदारियों से मुक्ति दिलाएं.
'यह सरकार की मानसिकता है'
वहीं, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे सरकार की मानसिकता का पता चलता है. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे मंत्री को तुरंत हटाए. ऐसे बयान देकर वह समाज में तनाव पैदा कर रहे हैं.
Most unfortunate, this is reflective of the mindset of this Government :Manish Tewari, Congress on VK Singh's stmnt pic.twitter.com/rYHvIX1GcT
— ANI (@ANI_news) October 22, 2015
'लोग बिना वजह कर रहे हैं विवाद'
केजरीवाल ने भी साधा निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक बयान है. अगर प्रधानमंत्री मोदी सच में दशहरा मनाना चाहते हैं तो अपनी कैबिनेट को अहंकार और बुराई मुक्त करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी, आज शाम तक वीके सिंह को कैबिनेट से हटा दें.
VK Singh's statement is shameful and prosecutable under SC/ST Act. A case should be registered against him immediately(1/4)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 22, 2015
Agar Modiji sach mein Dusshera manana chahte hai
to unko apne cabinet ko burai aur AHANKAAR se mukt karna chahiye(3/4)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 22, 2015
Aaj shaam
se pehle, VK Singh ko Cabinet se bahar nikaal dena chahiye(4/4)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 22, 2015
AAP नेता आशुतोष ने कहा कि वह थाने जाकर वीके सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे और एससी-एसटी आयोग में भी शिकायत करेंगे.
AAP will go to police thana tomorrow to file an FIR ag V K Singh/demand his arrest as under SC/ST act this is a non congnisable offence.
— ashutosh (@ashutosh83B) October 22, 2015