यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और कारोबारी राबर्ट वाड्रा और उनके करीबियों पर ईडी के छापे से बौखलाई कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई आरोप लगाए. पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि बीजेपी की सरकार विपक्ष को निशाना बना रही है. हम इस मामले में ईडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बिना किसी शिकायत या एफआईआर के ईडी ने वाड्रा के घर की तलाशी ली और उनके घर पर तोड़फोड़ की. उन्होंने ईडी पर वाड्रा की कंपनी के चार कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पीटने और कोरे कागज पर दस्तखत कराने का आरोप लगाया.
सिब्बल ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि मैंने कार्ति चिदंबरम को जेल पहुंचाया. वह कौन होते हैं किसी को जेल पहुंचाने वाले. किसी को जेल भेजने का अधिकार कोर्ट का है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की शह पर ईडी गुंडागर्दी कर रही है.
पूर्व कानून मंत्री ने कहा कि न शिकायत, न वारंट, फिर भी वाड्रा के खिलाफ ईडी की कार्रवाई कई सवाल उठाती है. वाड्रा के कर्मचारी मनोज के घर पर ईडी ने छापा मारा, इस दौरान उनकी 80 साल की मां और पत्नी मौजूद थीं. उनके साथ बदसलूकी की गई. इससे पहले पिछले साल अप्रैल में वाड्रा के सीए के यहां छापेमारी की गई, इसके बाद उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.
एग्जिट पोल का जिक्र करते हुए सिब्बल ने कहा कि बीजेपी की हार देखकर पीएम मोदी परेशान हैं. वह आयकर, ईडी के जरिए विपक्ष को निशाना बना रहा है. यह वहीं लोग हैं जो पहले गौकशी के आरोपियों की जांच करते हैं और इंस्पेक्टर की मौत की जांच बाद में.
बता दें, शुक्रवार को वाड्रा और उनकी कंपनियों से जुड़े कुछ लोगों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई थी. ED की यह कार्रवाई करीब 16 घंटे तक चली थी. इस दौरान ईडी के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे हैं.