श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की भारत यात्रा के विरोध में मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन किया.
एमडीएमके के महासचिव वाइको के नेतृत्व में पार्टी ने संसद मार्ग पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर राजपक्षे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने सम्बंधित मांग लिखी हुई थी. प्रदर्शनकारी राजपक्षे के खिलाफ नारे लगा रहे थे.
राजपक्षे शुक्रवार को बिहार पहुंचे, जहां वह बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में प्रार्थना के लिए गए. वे आंध्र प्रदेश में तिरुपति भी जाएंगे और शनिवार को कोलंबो लौट जाएंगे. उन्होंने अपनी यात्रा को 'निजी' बताया है. उनके नई दिल्ली पहुंचने का फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं है.