रियलिटी शो सारेगामापा चैलेंज-2009 का खिताब वैशाली ने अपने नाम दर्ज करा लिया है.
26 नवंबर को हुए मुंबई आतंकी हमले के बाद गेटवे आफ इंडिया पर हुआ यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों की जीत का निर्धारण दर्शकों की वोटिंग से हुआ. वैशाली को करीब 19 लाख वोट मिले. बालीवुड स्टार अक्षय कुमार और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने विजेताओं को पुरस्कार दिए. यशिता और सोमेन नंदी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
वैशाली महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली है. वैशाली को इनाम में जी-टीवी से पचास लाख रुपये का संगीत का अनुबंध, एक हुंडई कार आई-10 और एक एलसीडी टीवी मिला. वैशाली मराठी सारेगामापा में भी विजेता रही है.