पुणे की रहनेवाली एक 6 साल की बच्ची ने अपने ऑपरेशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आर्थिक मदद की अपील की. दिल की बीमारी की जूझ रही 6 साल की वैशाली यादव ने कभी सोचा भी नहीं था कि पीएम को लिखी उसकी चिट्ठी पर इतनी तेजी से कार्रवाई होगी. पीएमओ के आदेश के बाद बच्ची के दिल का ऑपरेशन 2 जून को ही संपन्न हो गया, और अब उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. सफल ऑपरेशन के बाद वैशाली के परिवार के चेहरे पर खुशी लौट आई है और वो पीएम मोदी का दिल से शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
Its only because of PM that our little girl is sitting with me here.Her disease was very serious: Vaishali's Uncle pic.twitter.com/Y44B2MXbZk
— ANI (@ANI_news) June 8, 2016
वैशाली ने थक हारकर पीएम से मांगी मदद
दरअसल वैशाली यादव के दिल में छेद था. आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से परिवार ऑपरेशन का खर्च उठाने में असमर्थ था. वैशाली के पिता मकानों की पेंटिंग करने का काम करते हैं. जिस वजह से उनके पास इतना पैसा नहीं था कि वो बेटी का ऑपरेशन किसी बड़े अस्पताल में करा सके. वैशाली के पिता ने दवा खरीदने के लिए उसके खिलौने और साइकिल तक बेच डाली.
Pune: Vaishali had a hole in her heart,family couldn't afford surgery.She wrote to PM for help,PMO got surgery done pic.twitter.com/cCRT9upnvX
— ANI (@ANI_news) June 8, 2016
हफ्तेभर में वैशाली का हुआ ऑपरेशन
दूसरी क्लास में पढ़ने वाली वैशाली ने परिवार की हालात को देखकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर मदद मांगी. चिट्ठी में बच्ची ने अपनी बीमारी के बारे में पीएम को बताते हुए आर्थिक मदद की गुहार लगाई. उसने लिखा कि परिवार ऑपरेशन कराने के लिए सक्षम नहीं है. जिसके बाद हफ्ते भर के भीतर प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुणे जिला प्रशासन से संपर्क किया और बच्ची को मुफ्त में इलाज उपलब्ध कराने का आदेश दिया. जिसके बाद जिले के अधिकारियों ने वैशाली के परिवार से संपर्क किया और पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में 2 जून को उसका सफल ऑपरेशन हुआ.