प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा ने कटरा के एक होटल व्यवसायी को कथित रूप से ईमेल भेजकर मुंबई आतंकवादी हमले के दोषी अजमल आमिर कसाब को फांसी देने का बदला लेने के लिए वैष्णो देवी गुफा को निशाना बनाने की धमकी दी है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईमेल देवी ग्रांड होटल के मालिक ए एच भट को गत 24 नवम्बर को मिला. इसमें कसाब को फांसी दिये जाने का बदला लेने के लिए वैष्णो देवी मंदिर को निशाना बनाने की धमकी दी गई है.
अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है. हम इसके पीछे दोनों कोणों में से किसी से भी इनकार नहीं कर सकते, पहला यह झूठी धमकी हो और दूसरा कि यह आतंकवादी संगठन की ओर से भेजा गया हो. हम इस मामले में और जानकारी नहीं दे सकते क्योंकि इसमें प्रारंभिक जांच जारी है.