scorecardresearch
 

बुझाई गई वैष्‍णो देवी के रास्‍ते में लगी आग

रविवार की रात वैष्णो देवी के रास्ते में आग लगने से अचानक अफरातफरी मच गई. इस आग में किसी श्रद्धालु के घायल होने की खबर नहीं है. आग कटरा से तीन किलोमीटर दूर चरण पादुका में लगी.

Advertisement
X

रविवार की रात वैष्णो देवी के रास्ते में आग लगने से अचानक अफरातफरी मच गई. इस आग में किसी श्रद्धालु के घायल होने की खबर नहीं है. आग कटरा से तीन किलोमीटर दूर चरण पादुका में लगी.

Advertisement

आग ने देखते ही देखते करीब 20 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. भीषण आग के चलते स्थानीय प्रशासन को कुछ देर के लिए यात्रा रोकनी पड़ी. लेकिन सुबह यात्रा फिर से बहाल कर दी गई.

पुलिस के मुताबिक ये आग रात करीब 9 बजे लगी. आग ने इस कदर विकराल रूप धारण किया था कि उस पर काबू पाने में करीब 8 घंटे लग गए. पुलिस की माने तो आग शॉट सर्किट से लगी थी. आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने प्रशासन की खूब मदद की.

Advertisement
Advertisement