छाती में संक्रमण के शिकार होने के कारण एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को वेंटिलेटर की आंशिक सहायता मुहैया करवाई जा रही है और वह अब खुद सांस लेने में सक्षम है.
एम्स के मेडिलक सुपरिटेंडेंट डी. के. शर्मा ने कहा कि वाजपेयी का ब्लड प्रेशर का लेवल सामान्य बना हुआ है और लीवर व किडनी ठीक तरीके से काम कर रहे हैं. शर्मा ने कहा कि उनके छाती के संक्रमण की स्थिति भी पहले से बेहतर है. शुक्रवार को वापयेपी की सांस लेने वाली नली को ट्रैकेटॉमी सर्जरी के जरिए साफ किया गया था.
भाजपा के वरिष्ठ नेता 84 साल के वाजपेयी को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर 3 फरवरी को एम्स में दाखिल करवाया गया था.