scorecardresearch
 

गुलाब बनाता है वैलेंटाइंस डे को कुछ खास...

प्यार का त्यौहार आ चुका है और इस ख़ास दिन को और भी ख़ास बनाने का काम करते हैं गुलाब.. इज़हार-ए-मुहब्बत का सबसे हसीन ज़रिया है गुलाब और यही वजह है कि वैलेंटाइन्स डे पर इसकी क़ीमत आसमान छूने लगती है. इस साल भी गुलाब की खूब डिमांड है.

Advertisement
X

Advertisement

प्यार का त्यौहार आ चुका है और इस खास दिन को और भी ख़ास बनाने का काम करते हैं गुलाब.. इजहार-ए-मुहब्बत का सबसे हसीन ज़रिया है गुलाब और यही वजह है कि वैलेंटाइन्स डे पर इसकी कीमत आसमान छूने लगती है. इस साल भी गुलाब की खूब डिमांड है.

वैलेंटाइन डे पर किसी को अपनी दिलरुबा का चेहरा गुलाब जैसा खिला लगता है तो किसी को उसके होंठ गुलाब की पंखुड़ी की याद दिलाते हैं. दरअसल ये फूल है ही इतना खूबसूरत कि हर कोई इज़हार ए मुहब्बत के लिए इसी का सहारा लेता है. वैलेंटाइन्स डे के पर फिज़ाओं में गुलाब की खुशबू ही घुली होती है.

प्यार भरे हर रिश्ते में गुलाब की एहमियत बहुत ज्यादा है. यही वजह है कि वैलेंटाइन्स वीक और ख़ासतौर पर वैलेंटाइंस डे पर इसकी क़ीमत भी आम दिनों से काफी ज्यादा हो जाती है

Advertisement

क़ीमत भले ही ज्यादा हो लेकिन हर कोई गुलाब के साथ वैलेंटाइन्स डे को और खास बनाना चाहता है. आखिर प्यार का मामला है और प्यार की कीमत भला कौन लगा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement