वाराणसी और दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक बार फिर तकनीकी खराबी आ गई, जिसके उसको बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा. जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी से दिल्ली जा रही थी, तभी इसकी बोगी के स्विच में खराबी आ गई.
इसके चलते वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियों में बिजली की सप्लाई और एसी भी बंद हो गई. इसकी वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 45 मिनट तक इलाहाबाद स्टेशन में खड़ी रही. इसके बाद रविवार शाम करीब 6:35 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इलाहाबाद से रवाना हुई. इस घटना को लेकर यात्रियों में खासी नाराजगी देखने को मिली.
बताया जाता है कि वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर वाराणसी कैंट स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन के इलाहाबाद जंक्शन पहुंचने पर यात्रियों ने ट्रेन के कई कोच में एसी के काम न करने की शिकायत की. शिकायत के बावजूद काफी देर बाद तक एसी की खराबी दूर करने के लिए किसी कर्मचारी के नहीं पहुंचने से यात्री आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया.
यात्रियों के हंगामा करने के बाद रेलवे के अधिकारी हरकत में आए और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी मौके पर पहुंच गए. आक्रोशित यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराया और तत्काल खामी दुरुस्त कराई. तब जाकर ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना की जा सकी.
कब हुई थी शुरुआत?
बता दें कि देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से नई दिल्ली की दूरी 8 घंटे में तय करती है. वहीं अन्य ट्रेनें 12 से 15 घंटे का समय लेती हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस को इसी वर्ष 15 फरवरी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी. इसका नियमित परिचालन 16 फरवरी से शुरू हुआ था.