scorecardresearch
 

बीजेपी नेता ने पब्लिसिटी के लिए लगाए आरोप?

पब्लिसिटी के लिए नेता क्या तक करते हैं, इसकी एक बानगी तब दिखी, जब बीजेपी की नेता वाणी त्रिपाठी ने हादसे की एक घटना पर जमकर बवाल मचाया. लेकिन आजतक के पास वो दस्तावेज है जिससे वाणी की पोल खुल गई.

Advertisement
X

पब्लिसिटी के लिए नेता क्या तक करते हैं, इसकी एक बानगी तब दिखी, जब बीजेपी की नेता वाणी त्रिपाठी ने हादसे की एक घटना पर जमकर बवाल मचाया. लेकिन आजतक के पास वो दस्तावेज है जिससे वाणी की पोल खुल गई.

Advertisement

दिल्ली में राष्ट्रीय पार्टी की कद्दावर महिला नेता से बदसलूकी और छेड़छाड़. सुनकर यकीन नहीं हो रहा है लेकिन बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव वाणी त्रिपाठी ने 5 लड़कों पर बिलकुल यही इल्जाम लगाया है.

दिल्ली मे रहनेवाली बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव वाणी त्रिपाठी का आरोप है कि जब वो गुरुवार की रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 के इलाके से अपनी कार में गुजर रही थी तो उनकी गाड़ी को एक एसयूवी ने पीछे से टक्कर मार दी. उस गाड़ी में करीब 4-5 लोग बैठे थे और वो नशे में भी थे. बाद में विरोध करने पर उन लोगों ने वाणी से ना सिर्फ बदसलूकी की बल्कि छेड़छाड़ करने की कोशिश भी की.

बदसलूकी का आरोप और वो भी बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव के साथ. जाहिर है थोड़ी ही देर में हंगामा मच गया.

Advertisement

लेकिन इस मामले का एक दूसरा पहलू भी है. बदसलूकी के आरोपी लड़कों का कहना है कि ये सिर्फ एक छोटे से रोड एक्सीडेट का मामला है जिसमें गलती भी वाणी त्रिपाठी की है. बावजूद इसके उन्होंने वाणी त्रिपाठी को 15 हजार रुपए दिये और सीआर पार्क थाने में लिखित समझौता भी हुआ. जिस पर वाणी त्रिपाठी के दस्तखत हैं बावजूद इसके वो गलतबयानी कर रही है.

आरोपियों के सवाल इसलिए भी वाजिब हो सकते हैं क्योंकि जब वाणी त्रिपाणी ने समझौते के तहत 15 हजार रुपए हासिल कर ही लिए तो फिर बाद में इतनी हायतौबा क्यों मचाई. अगर लड़कों ने संगीन गुनाह किया था तो फिर पैसे लेकर वाणी क्यों मान गईं.

सच्चाई चाहे जो भी हो लेकिन सरेआम हुए इस मामले मे दोनों पक्षो के पास अपने अपने तर्क हैं. लिहाजा पुलिस भी इस मामले में जल्दबाजी नहीं करना चाहती और जांच करने के बाद मामला दर्ज करने की बात कह रही है.

Advertisement
Advertisement