scorecardresearch
 

खराब खाने के विरोध में धरने पर फिर बैठीं बीएचयू IIT की छात्राएं

वाराणसी बीएचयू आईआईटी की छात्राएं एक बार फिर निदेशक के आवास के बाहर धरने पर बैठी हैं. बता दें कि 2 दिन पहले सोमवार रात को भी छात्राएं खराब खाना और पेयजल की समस्या को लेकर निदेशक के आवास पर प्रदर्शन किया था.

Advertisement
X
बीएचयू आईआईटी की छात्राएं बैठीं धरने पर (Source: नीलांशु शुक्ला)
बीएचयू आईआईटी की छात्राएं बैठीं धरने पर (Source: नीलांशु शुक्ला)

Advertisement

  • वाराणसी बीएचयू IIT की छात्राएं फिर बैठीं धरने पर
  • खराब खाने को लेकर निदेशक के आवास पर दिया धरना
  • छात्राओं का आरोप- मेस के खाने में गड़बड़ियां

वाराणसी बीएचयू आईआईटी की छात्राएं एक बार फिर निदेशक के आवास के बाहर धरने पर बैठी हैं. बता दें कि 2 दिन पहले सोमवार रात को भी छात्राएं खराब खाना और पेयजल की समस्या को लेकर निदेशक के आवास पर प्रदर्शन किया था.

छात्राओं का आरोप है कि मेस में खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं है. वहीं, दूसरी ओर आईआईटी प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी का कहना है कि इन समस्याओं को जल्द दूर कर ली जाएगी.

मालूम हो कि बीएचयू आईआईटी के न्यू गर्ल्स हॉस्टल में सोमवार की रात खराब खाना को लेकर छात्राएं भड़क गईं थीं. इसके बाद इन छात्राओं ने पहले हॉस्टल के बाहर नारेबाजी की. उसके बाद निदेशक के आवास पर पहुंचकर धरने पर बैठ गईं. तब निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने अगले दिन समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्राएं हॉस्टल लौट आईं.

Advertisement

छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल में पानी, बिजली की समस्या के साथ मेस के खाने की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है, इससे छात्राओं की तबीयत खराब हो रही है.

Advertisement
Advertisement