scorecardresearch
 

ये हैं देशव्यापी 'स्वच्छ भारत' मुहिम के 9 नए दूत

इंडिया टुडे ग्रुप भी अब देशव्यापी 'स्वच्छ भारत अभियान' का हिस्सा है. 39 साल पुराने इस विश्वसनीय मीडिया समूह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी के अस्सी घाट से स्वच्छता अभियान के लिए नॉमिनेट किया.

Advertisement
X
PM Narendra Modi in Varanasi
9
PM Narendra Modi in Varanasi

इंडिया टुडे ग्रुप भी अब देशव्यापी 'स्वच्छ भारत अभियान' का हिस्सा है. 39 साल पुराने इस विश्वसनीय मीडिया समूह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी के अस्सी घाट से स्वच्छता अभियान के लिए नॉमिनेट किया

Advertisement
एकदिवसीय वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री ने अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान की प्रगति का जायजा लिया और इसके बाद 9 और लोगों व संस्थाओं को इस अभियान के लिए नॉमिनेट किया.

इंडिया टुडे ग्रुप और इसके चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी का नाम लेते हुए उन्होंने कहा, 'श्री अरुण पुरी के इंडिया टुडे ग्रुप के कई साथियों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रमुख लोगों ने मुझसे ट्विटर पर इस अभियान से जुड़ने की इच्छा जताई थी. मैं श्री अरुण पुरी और देश भर में उनकी पूरी टीम को अभियान से जुड़ने के लिए निमंत्रित करता हूं.'

इंडिया टुडे ग्रुप अपने सभी पाठकों से अपील करता है कि वे भी स्वच्छ भारत बनाने के इस अभियान से जुड़ें और कम से कम अपने तीन दोस्तों को इसके लिए नॉमिनेट करें.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी के 9 नए स्वच्छता दूत
1.
अरुण पुरी: चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ, इंडिया टुडे ग्रुप
2. किरण बेदी: देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्ना की पूर्व सहयोगी.
3. सौरव गांगुली: क्रिकेटर
4. सोनल मानसिंह: मशहूर थियेटरकर्मी
5. रामाजी राव: इनाडु (ईटीवी) मीडिया ग्रुप के प्रमुख
6. पीबी आचार्य: नागालैंड के राज्यपाल
7. कपिल शर्मा: छोटे पर्दे के लोकप्रिय कॉमेडियन
8. ICAI: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेट्स ऑफ इंडिया
9. मुंबई के डब्बा वाले: मुंबई के दफ्तर वालों को लंच सप्लाई करने वाले वहां 'डब्बा वाले' कहलाते हैं.

Advertisement
Advertisement