वाराणसी के दशाश्वमेध और शीतला घाट के बीच सूर्य ग्रहण के मौके पर स्नान के लिए आयी एक महिला की दम घुटने से मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य की स्थिति नाजुक है.
जिलाधीश अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि सूर्यग्रहण के मौके पर घाटों पर सुबह से ही भारी भीड़ थी. लगभग नौ बजे फिरोजाबाद की 80 वर्षीय एक महिला की भीड़ की वजह से दम घुटने से मौत हो गयी जबकि एक अन्य महिला की हालत नाजुक है.
उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल दर्जनभर लोगों को कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.