scorecardresearch
 

अखिलेश सरकार बनावाएगी वाराणसी में तीन नए घाट

वाराणसी के घाटों के पुनरोद्धार की योजना को लंबे समय तक लटकाने के बाद अब अखिलेश सरकार जग गई है और वह नरेन्द्र मोदी को मात देने की तैयारी में लग गई है. दो दिन पहले ही केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्रीपद नायक ने कहा था कि वह वाराणसी के सुधार की योजनाओं को प्रधानमंत्री के पास रखेंगे. लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
X
फाइल फोटो: अखिलेश यादव
फाइल फोटो: अखिलेश यादव

वाराणसी के घाटों के पुनरोद्धार की योजना को लंबे समय तक लटकाने के बाद अब अखिलेश सरकार जग गई है और वह नरेन्द्र मोदी को मात देने की तैयारी में लग गई है. दो दिन पहले ही केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्रीपद नायक ने कहा था कि वह वाराणसी के सुधार की योजनाओं को प्रधानमंत्री के पास रखेंगे. लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी है कि उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी जावेद उस्मानी ने शुक्रवार को शहरी विकास और शहरी योजना विभाग के साथ लंबी बैठक की और वहां तीन नए घाट बनाने के प्रस्ताव पर काम शुरू करने को कहा. ये तीन घाट होंगे-लोहिया, राजनारायण और मालवीय. इनके बारे में काफी समय से बातचीत हो रही थी लेकिन सरकार अब नरेन्द्र मोदी के 84 घाटों के विकास की बात सुनकर जग गई है.

मोदी वारणसी के सभी घाटों को सुंदर बनाना चाहते हैं और उनके विकास के लिए बड़ी योजना बनाने की बात कह चुके हैं. लेकिन अब अखिलेश सरकार वहां तीन नए घाट बनाकर लोगों को प्रभावित करना चाहती है ताकि पहले वाहवाही लूटी जाए. नए घाट गंगा के किनारे हरिश्चन्द्र घाट के पहले बनाए जाएंगे. यहां अभी जगह खाली है और कई झोपड़पट्टियां उग आईं हैं. यह जगह बीएचयू के पास ही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement