scorecardresearch
 

स्वच्छता अभियान की दूसरी सालगिरह, PM मोदी करेंगे योजना की समीक्षा

शहरी विकास मंत्रालय के सचिव राजीव गौबा ने 'आज तक' को बताया कि ये अवसर पीछे मुड़कर देखने का है कि पिछले दो साल में हमने कितनी दूरी तय की है. अगले तीन साल में लक्ष्य तक कैसे पहुंचना है, इसकी भी समीक्षा होगी, ताकि 2019 तक हम क्लीन इंडिया का लक्ष्य पा सकें.

Advertisement
X
स्वच्छ भारत मिशन
स्वच्छ भारत मिशन

Advertisement

राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान की दूसरी सालगिरह पर स्वच्छता सप्ताह मनाया जाएगा. 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ साफ-सफाई के अभियान फिर से चलाए जाएंगे. बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राज्यों, शहरों और संस्थाओं को सम्मानित भी किया जाएगा. 30 सितंबर को विज्ञान भवन में होने वाले विशेष कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो साल के दौरान स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा करेंगे.

दो अक्टूबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता सप्ताह
देश में साफ-सफाई के लिए झाड़ू हाथ में लेने के पीएम का आगाज कहां तक पहुंचा, इसकी समीक्षा सरकार करने जा रही है. आम जनता का कितना साथ रहा, सरकारी अमला कितना सक्रिय रहा, गांव-कस्बों की दशा क्या रही, स्कूल-कॉलेजों में छात्र कितना आगे आए. ऐसे तमाम सवालों के जवाब तलाशे जाएंगे. इतना ही नहीं 25 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता सप्ताह के दौरान ऐसे कई कार्यक्रम होंगे. दो अक्टूबर से दो दिन पहले 30 सितंबर को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहरी विकास मंत्रालय और ग्रामीण विकास और पेय जल मंत्रालय के साझा कार्यक्रम में खुद इस अभियान की समीक्षा करेंगे.

Advertisement

पिछले दो साल के कामों की होगी समीक्षा
शहरी विकास मंत्रालय के सचिव राजीव गौबा ने 'आज तक' को बताया कि ये अवसर पीछे मुड़कर देखने का है कि पिछले दो साल में हमने कितनी दूरी तय की है. अगले तीन साल में लक्ष्य तक कैसे पहुंचना है, इसकी भी समीक्षा होगी, ताकि 2019 तक हम क्लीन इंडिया का लक्ष्य पा सकें. जिन गांवों, कस्बों और शहरों ने खुले में शौच की लत से मुक्ति पा ली है, उनकी जांच स्वतंत्र एजेंसी क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया करेगी और उनको सर्टिफिकेट देगी. इस बीच देश के अलग-अलग गांवों और कस्बों के लोगों को शौच के लिए खुले खेतों की बजाय टॉयलेट के इस्तेमाल के प्रति जागरूक करने 20 हजार स्वच्छाग्रहियों के दल जुट जाएंगे.

लोगों को किया जाएगा सम्मानित
इस सप्ताह देश भर में नए बने टॉयलेट कांप्लेक्स, बायो खाद यानी कंपोस्ट बनाने वाले प्लांट के उद्घाटन होंगे. 11 विभिन्न श्रेणियों में लोगों और संस्थाओं को पुरस्कार दिए जाएंगे, ताकि और लोगों को प्रेरणा मिले. कुल मिलाकर देश भर में एक बार फिर साफ-सफाई को लेकर मुहिम शुरू हो जाएगी.

राजीव गौबा ने कहा कि कई क्षेत्र हैं, जिनमें काम करने वाले लोगों और संस्थानों को पुरस्कार दिए जाएंगे, जिससे उनके काम को पहचान मिलगी. इस सप्ताह लगभग सभी मंत्रालय अपने-अपने स्तर पर स्वच्छता अभियान में योगदान करेंगे और कार्यक्रम रखेंगे.

Advertisement
Advertisement