उत्तर प्रदेश सरकार ने वरुण गांधी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा दिया है. इसका ऐलान उत्तर प्रदेश के प्रमुख सूचना सचिव विजय शंकर पांडेय ने किया. सरकार की तरफ से वरुण गांधी को इसकी कॉपी भी दे दी गई है. पीलीभीत से भाजपा उम्मीदवार वरुण गांधी पर नफरत फैलाने का आरोप है.
गौरतलब है कि पीलीभीत में वरुण की गिरफ्तारी के बाद जेल के बाहर हुई हिंसा और तोड़फोड़ के मामले में उनके खिलाफ हत्या की कोशिश समेत 7 धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं. वरुण और उनके 13 समर्थकों पर हंगामा, बलवा, हत्या की कोशिश, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, धारा 144 और जनप्रतिनिधित्व कानून के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है.