भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वरुण गांधी ने अपनी शादी के उपलक्ष्य में 15 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में प्रीतिभोज का आयोजन किया है.
गौरतलब है कि गत 6 मार्च को वाराणसी के काम कोटिश्वर मंदिर में कांची पीठ के शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती के सानिध्य में वरुण एवं ग्राफिक डिजायनर यामिनी राय चौधरी की शादी वैदिक रीति रिवाज से हुई थी.
आंवला (उत्तर प्रदेश) की सांसद मेनका गांधी के पुत्र युवा सांसद वरुण के नई दिल्ली स्थित कार्यालय से देशभर में फोन से आमंत्रितों को यह कहते हुए न्यौता दिया जा रहा है कि प्रीतिभोज का कार्ड नहीं छपवाया गया है और फोन काल को आमंत्रण समझकर वरुण के प्रीतिभोज की शोभा बढ़ायें.
वाराणसी के मेयर कौशलेंद्र सिंह एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक श्यामदेव राय चौधरी सहित स्थानीय भाजपा के कुछ अन्य बड़े नेताओं ने फोन पर न्यौता मिलने की पुष्टि भी की.