कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी कब तक विवाह करेंगे, यह तो पता नहीं, लेकिन उनके चचेरे भाई और भारतीय जनता पार्टी के युवा सांसद वरुण गांधी की शादी की शहनाई इस साल बज जायेगी.
यह खुलासा वरुण की मां मेनका गांधी ने किया है. मेनका बदायूं की आंवला लोकसभा सीट से सांसद हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर यहां आयी थीं.
मेनका ने संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में एक सवाल के जबाव में बताया, ‘वरुण की शादी इसी साल होगी. उनकी शादी यामिनी नाम की लड़की से हो रही है, जो बंगाल की रहने वाली है.’
मेनका ने बताया, ‘वरुण की शादी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित पूरे गांधी परिवार को आमंत्रित किया जायेगा.’