पीलीभीत कांड ने सियासत का ऐसा चरख़ा चलाया कि वरुण भाजपा के हीरो बन बैठे हैं. भाजपा के बड़े नेता वरुण की पीठ थपथपाने में जुटे हैं, तो कार्यकर्ता चुनावी रैलियों में वरुण की मांग कर रहे हैं.
आग उगलती ज़ुबान ने उनका कद इतना बढ़ा दिया है कि भाजपा के कार्यकर्ता हर जगह वरुण-वरुण की रट लगा रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए सबको वरुण चाहिए, चाहे वह पीलीभीत हो या फ़िर रायपुर.
भाजपा ने उनकी गिरफ़्तारी का सियासी फ़ायदा उठाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इस सियासी ड्रामे ने वरुण का बाज़ार भाव काफ़ी ऊपर पहुंचा दिया है. जो भाजपा पहले वरुण के ज़हरीले भाषण से किनारा कर रही थी, वही वरुण के समर्थन में ज़बरदस्त फील्डिंग करने में जुटी हुई है.