scorecardresearch
 

भड़काऊ भाषण में वरुण की आवाज: फोरेंसिक रिपोर्ट

वरुण गांधी के कथित भड़काऊ भाषण की सीडी की फोरेंसिक रिपोर्ट में वरुण की ही आवाज होने के बाद मेनका गांधी ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि सीडी को सही बताने वाली अपराध जांच प्रयोगशाला की रिपोर्ट एकतरफा है.

Advertisement
X

वरुण गांधी के कथित भड़काऊ भाषण की सीडी की फोरेंसिक रिपोर्ट में वरुण की ही आवाज होने के बाद मेनका गांधी ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि सीडी को सही बताने वाली अपराध जांच प्रयोगशाला की रिपोर्ट एकतरफा है.

मेनका ने नई दिल्‍ली की पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक स्थल पर संवाददाताओं से कहा रिपोर्ट एकतरफा है. हम अदालत में इसका जवाब देंगे और साबित कर देंगे कि वरूण के भाषणों वाली सीडी के साथ छेड़ छाड़ की गई है. पार्टी के महासचिव विनय कटियार ने मेनका का समर्थन करते हुए कहा कि अगर पुलिस के पास मूल सीडी है तो उसे सामने लाना चाहिए.

खबर है कि हैदाराबाद की अपराध विज्ञान प्रयोगशाला ने वरूण के भड़काऊ भाषणों की सीडी की सत्यता के बारे में अपनी रिपोर्ट पीलीभीत के ज़िला मैजिस्ट्रेट को भेज दी है.

इन दिनों ज़मानत पर रिहा वरूण का दावा है कि उनके भाषणों की सीडी के साथ छेड़ छाड़ की गई है. हालांकि सीडी की सत्यता की जांच के लिए पुलिस ने जब उनकी आवाज़ के नमूने देने को कहा तो उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया था.

वरूण पर आरोप है कि उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र पीलीभीत में सात और आठ मार्च को दिए चुनावी भाषणों में मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बातें कहीं थीं जबकि इस युवा सांसद ने इससे इंकार करते हुए कहा है कि उनके खिलाफ राजनतिक साजिश के तहत यह जाली सीडी बनाई गई है.

Advertisement
Advertisement