scorecardresearch
 

वसंत कुंज वाले रेयान स्कूल में बस ड्राइवरों का 9 साल से नहीं कराया पुलिस वेरिफिकेशन

वसंत कुंज रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को स्कूल पहुंचाने के बाद सुबह 9 बजे बसों की लंबी कतार के साथ ड्राइवर एक फॉर्म भरने में व्यस्त थे. रियलिटी चैक के दौरान बस ड्राइवरों के पास आईडी कार्ड तक मौजूद नहीं था.

Advertisement
X
रेयान मर्डर केस.
रेयान मर्डर केस.

Advertisement

प्रद्युम्न मर्डर केस के बाद भी रेयान इंटरनेशनल स्कूल की बाकी ब्रांचेस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. इसका खुलासा आजतक के रियलिटी चैक के दौरान हुआ. मंगलवार को आजतक की एक टीम रेयान इंटरनेशनल स्कूल के वसंत कुंज ब्रांच का जायजा लेने भी पहुंची. वसंत कुंज के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के एक बस ड्राइवर ने आजतक की टीम से कबूला कि पिछले 9 साल में उनका पुलिस वेरिफिकेशन ही नहीं करवाया गया है.

वसंत कुंज रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को स्कूल पहुंचाने के बाद सुबह 9 बजे बसों की लंबी कतार के साथ ड्राइवर एक फॉर्म भरने में व्यस्त थे. रियलिटी चैक के दौरान बस ड्राइवरों के पास आईडी कार्ड तक मौजूद नहीं था.

आईडी कार्ड के सवाल पर किसी ड्राइवर ने कहा कि आईडी कार्ड कपड़े के साथ धुल गया तो किसी ने घर पर भूल जाने का बहाना बनाया. हैरान करने वाली बात यह रही कि बस के फर्स्ट एड बॉक्स में एक्सपायर हो चुकी क्रीम और डेटॉल की शीशी रखी मिली. मतलब साफ है कि वसंत कुंज के रेयान इंटरनेशनल स्कूल ने दुर्घटना की स्थिति में बच्चों की प्राथमिक चिकित्सा तक का इंतजाम नहीं किया है.

Advertisement

इस बीच कई बस ड्राइवर पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म लिए भी नजर आए. सभी ड्राइवरों ने कबूल किया कि उनका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ है. कई ड्राइवरों बताया कि वे 9 साल से रेयान इंटरनेशनल स्कूल की बस चला रहे हैं, लेकिन कभी पुलिस वेरिफिकेशन नही हुआ.

यह सारी खामियां साफ बताती है कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी रेयान ग्रुप प्रबंधन ने कोई सबक नहीं लिया है और बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ जारी रखी हैं.

एक दिन पहले ही आजतक की टीम नोएडा एक्सटेंशन स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल भी रियलिटी चेक के लिए गई थी और वहां भी कई तरह की गड़बड़ियां और सुरक्षा खामियां नजर आई थीं.

 

Advertisement
Advertisement