आठ महीने पहले स्कूल के शौचालय में रेप का शिकार हुई 7 साल की बच्ची अब भी अकेले कहीं जाने से डरती है. उसके डर का कारण भी है. क्योंकि उसके दोषी अब भी खुले घूम रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
बच्ची के पिता ने बताया कि सदमे में आई बच्ची की कांउसिलिंग राज्य के एक विशेषज्ञ कर रहे हैं और उसकी हालत में कुछ सुधार आ रहा है.
उन्होंने कहा कि वह दोषी व्यक्ति के गिरफ्तार और दंडित होने का इंतजार कर रहे हैं. उनकी बच्ची भयभीत है और वह कहीं भी अकेले जाने से डरती है.
बच्ची के साथ गत 14 जनवरी को स्कूल के शौचालय में रेप किया गया था, लेकिन अब तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
गोवा पुलिस की अपराध शाखा के दोषी को गिरफ्तार करने में विफल होने पर मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने हाल ही में इस मामले को सीबीआई के सुपुर्द करने की घोषणा की थी.