राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा देने से इंकार करने से उत्पन्न गतिरोध को दूर करने की कवायद के तहज वसुंधरा राजे अपने कुछ समर्थकों के साथ दिल्ली पहुंची और उनके कल वरिष्ठ भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू से मुलाकात करने की संभावना है.
राजे के कल दोपहर को नायडू से मिलने कार्यक्रम है ताकि गतिरोध को दूर किया जा सके. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री पर इस्तीफा देने के लिए दवाब डालने के सभी प्रयास विफल रहने के बाद नायडू को इसकी मध्यस्तता करने के लिए वार्ताकार नियुक्त किया गया है. बहरहाल, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के करीबी सूत्रों ने कहा कि गतिरोध समाप्त होने तक राजे उनसे नहीं मिलेंगी.
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में हार तथा लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के मद्देनजर सिंह ने राजे से राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा देने को कहा था. बहरहाल, राजे से पार्टी के निर्देश की अवमानना करते हुए अपने शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए 50 विधायक केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष भेज दिया था. इन विधायकों ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मिलने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान देने से इंकार कर दिया.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से त्यागपत्र देने को लेकर गतिरोध के बीच राजे ने कहा था कि मैं दिल्ली में रहूं, या कहीं और राजस्थानवासियों की सेवा करती रहूंगी.