scorecardresearch
 

वसुंधरा राजे ने तरेरी आंखें, मीडिया पर मढ़ा विवाद का इल्जाम, जेटली ने कहा- कोई दागी नहीं

ललित मोदी विवाद में घिरीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आक्रामक मुद्रा में दिख रही हैं. उन्होंने विवाद के लिए मीडिया पर इल्जाम मढ़ दिया. इस बीच राजे ने गुरुवार को बीजेपी विधायकों और नेताओं से भी मुलाकात की.

Advertisement
X
वसुंधरा राजे की फाइल फोटो
वसुंधरा राजे की फाइल फोटो

ललित मोदी विवाद में घिरीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आक्रामक मुद्रा में दिख रही हैं. उन्होंने विवाद के लिए मीडिया पर इल्जाम मढ़ दिया और गुरुवार को बीजेपी विधायकों और नेताओं से भी मुलाकात की.

Advertisement

20 नेताओं से मिलीं वसुंधरा
बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि वसुंधरा गुरुवार को अपने सरकारी निवास पर कम से कम 20 पार्टी नेताओं से मिलीं, जिनमें उनकी कैबिनेट के मंत्री और विधायक शामिल थे. माना जा रहा है कि पार्टी के विधायकों में अपनी पैठ दिखाने के लिए वो शुक्रवार को भी बीजेपी विधायकों से मुलाकात का सिलसिल जारी रखेंगी.

मीडिया पर मढ़ा आरोप
गुरुवार को वसुंधरा के दफ्तर से बयान जारी किया गया कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की छवि धूमिल करने और राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए मीडिया उनके खिलाफ झूठी खबरें चला रही है.

इस्तीफा नहीं देंगी
सूत्रों ने बताया कि अपने ऊपर लगे आरोपों पर वसुंधरा ने की बीजेपी के शीर्ष नेताओं से बात की और साफ कह दिया कि वे इस्तीफा नहीं देंगे. अगर उन्हें जबरन हटाया गया तो इससे राजनीतिक संकट खड़ा हो जाएगा. वैसे वसुंधरा इस विवाद से बचने की पूरी कोशिश कर रही हैं. इसी कोशि‍श में एक संवाददाता को उनसे सवाल पूछने से भी रोका गया.

Advertisement

अरुण जेटली ने भी किया बचाव
राजे और सुषमा के इस्तीफे के लिए विपक्ष की सामूहिक आवाज तेज होने के मद्देनजर एक मजबूत मोर्चा खड़ा करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अमेरिका से दिल्ली आने के कुछ ही समय बाद मीडिया से कहा कि कोई व्यक्ति दागी नहीं है.

Advertisement
Advertisement