राज्यसभा के उप सभापति पी. जे. कुरियन के खिलाफ गैंगरेप का केस एक बार फिर सुर्खियों में है. केंद्रीय मंत्री व्यालार रवि ने इस बारे में पूछे जाने पर एक महिला जर्नलिस्ट से गलत तरीके से बातचीत की. इस घटना की गूंज केरल विधानसभा में भी सुनाई पड़ी.
व्यालार रवि द्वारा महिला जर्नलिस्ट से गलत तरीके से पेश आने का मामला केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. एस. अच्युतानंदन ने उठाया. मुख्यमंत्री ओमेन चांडी ने यह कहकर मामले को शांत करने की कोशिश की कि इस घटना पर व्यालार रवि खुद भी जर्नलिस्ट से खेद जता चुके हैं.
टीवी जर्नलिस्ट ने जब व्यालार रवि से पी. जे. कुरियन के बारे में उनकी राय जाननी चाही, तो मंत्री ने एकदम बेतुका और शर्मनाक जवाब दिया. जरा देखिए कि रिपोर्टर के सवाल के जवाब में व्यालार रवि ने क्या कहा...
रिपोर्टर: सर, राज्यसभा के उप सभापति कुरियन के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?
व्यालार रवि: मैं आपको प्रधानमंत्री का नंबर देता हूं, आप उनसे बात कर सकती हैं. इस बारे में आप मुझसे कुछ मत पूछिए. मुझसे यह पूछिए कि ए. के. एंटनी ने क्या कहा.
रिपोर्टर: सभी चैनल सूर्यनेल्ली की घटना के बारे में दिखा रहे हैं.
व्यालार रवि: (हंसते हुए...) तब तो आप खुशी मनाइए...मुझे कोई शिकायत नहीं होगी.
रिपोर्टर: महिलाओं की सुरक्षा वाले बिल के बारे में क्या कहेंगे? क्या यह पास हो पाएगा?
व्यालार रवि: यह पास हो जाएगा, चिंता मत कीजिए. आपको कुछ नहीं होगा...
रिपोर्टर: कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से कुरियन का समर्थन कर रही है?
व्यालार रवि: क्या आपको कुरियन से कोई निजी दुश्मनी है?
रिपोर्टर: मेरी उनसे कोई...
व्यालार रवि: (बीच में रोकते हुए)...आपकी उनसे कोई निजी दुश्मनी है? मैं सोचता हूं कि शायद है. क्या आपके साथ कुरियन ने कुछ किया है? (फिर रवि चले जाते हैं.)
मामला तूल पकड़ने के बाद व्यालार रवि ने सफाई देते हुए कहा कि उस जर्नलिस्ट से जो बातों कही गईं, इसमें उनका कोई गलत इरादा नहीं था. बहरहाल, जाने-अनजाने व्यालार रवि ने पी. जे. कुरियन पर लगे गंभीर आरोप के मामले को हवा दे दी है.