scorecardresearch
 

पाकिस्‍तानी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में वेद प्रताप वैदिक ने दिया कश्‍मीर पर विवादित बयान

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद से पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की मुलाकात और कश्‍मीर पर उनके विवादित बयान पर संसद से सड़क तक हंगामा मचा हुआ है.

Advertisement
X
पाकिस्‍तानी पीएम नवाज शरीफ से मिलते वेद प्रताप वैदिक
पाकिस्‍तानी पीएम नवाज शरीफ से मिलते वेद प्रताप वैदिक

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद से पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की मुलाकात और कश्‍मीर पर उनके विवादित बयान पर संसद से सड़क तक हंगामा मचा हुआ है. वैदिक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस मसले को बेवजह तूल देकर राजनीतिक लाभ उठा रही है. राहुल गांधी की ओर से उन्‍हें संघ का आदमी बताने पर सफाई देते हुए उन्‍होंने कहा, 'मैं कभी आरएसएस का सदस्‍य नहीं रहा, कभी किसी पार्टी से नहीं जुड़ा बल्कि कांग्रेस के नेताओं से ही मेरे करीबी संबंध रहे. नरसिम्‍हा राव मुझे सम्‍मान देते थे और उनके समय लाेग मुझे डिप्‍टी पीएम बुलाते थे.' राहुल के खिलाफ मानहानि का केस करने के सवाल पर वैदिक ने कहा, 'मैं राहुल गांधी के सामने बहुत छोटा इंसान हूं, मैं क्‍या उनपर केस करूंगा. मेरे पास इतने पैसे ही नहीं हैं कि मानहानि का केस करूं.'

Advertisement

राजनीतिक दल इस मामले में जांच की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने हाफिज-वैदिक की मुलाकात पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. राहुल ने वैदिक को 'आरएसएस का आदमी' करार दिया है. उन्‍होंने कहा, 'सरकार को यह बताना होगा कि वैदिक की हाफिज सईद की मुलाकात वहां के भारतीय उच्‍चायोग ने तो नहीं कराई है?' आरएसएस के पूर्व प्रवक्ता एम जी वैद्य ने राहुल के बयान पर चुटकी ली है. वैद्य ने नागपुर में कहा, 'हो सकता है कि वैदिक संघ के आदमी हों. राहुल गांधी के बयान से ऐसा लगता है कि वो आरएसएस के बारे में ज्यादा जानते हैं.'

हालांकि, जेडी(यू) प्रवक्‍ता केसी त्‍यागी ने राहुल का समर्थन किया है. शिव सेना ने वैदिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. शिव सेना प्रवक्‍ता संजय राउत ने कहा कि वैदिक के खिलाफ कसाब जैसी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, राहुल के बयान पर आपत्ति जताते हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि इस मसले से आरएसएस का क्‍या लेना-देना है. पीएमओ में राज्‍यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि जब तक कोई प्रमाण न हो, राहुल गांधी इस तरह का बयान न दें. बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि हाफिज सईद भारत का अपराधी है.

Advertisement
विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने सरकार की तरफ से सफाई दी है. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान जाने से पहले या पाकिस्‍तान जाने के बाद वैदिक ने सरकार को कोई सूचना नहीं दी थी कि वो हाफिज सईद से मिलने वाले हैं. मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी दलों ने हंगामा किया जिसके चलते पहले राज्‍यसभा की, फिर लोकसभा की कार्यवाही स्‍थगित करनी पड़ी. लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो सुषमा ने कहा, 'यह उनकी (वैदिक की) निजी यात्रा और व्‍यक्तिगत मुलाकात थी. ऐसे आरोप लगाना दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि वैदिक किसी के दूत बनकर गए थे या किसी के चेले हैं. वैदिक की मुलाकात से सरकार का कोई वास्‍ता नहीं है.'

कश्‍मीर पर विवादित बयान
इस बीच, आतंकी हाफिज सईद से मुलाकात के बाद वैदिक से जुड़ा एक और विवाद सामने आया है. वैदिक ने कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी टीवी चैनल 'डॉन न्यूज' को विवादास्पद इंटरव्यू दिया है. उन्‍होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान अगर चाहें तो कश्मीर की आजादी में हर्ज नहीं है.

वैदिक के कश्मीर पर दिए बयान के बाद देश की सियासत में भूचाल आ गया है. चौतरफा घिरने के बाद वैदिक ने आज सफाई दी है. उन्‍होंने कहा कि वो अलगाववाद के खिलाफ हैं, आजादी के खिलाफ नहीं. उन्‍होंने कहा, 'मैंने कश्‍मीर की आजादी की बात की लेकिन कश्‍मीर को भारत से अलग करने की बात कभी नहीं की.' वैदिक ने इंटरव्‍यू दिखाने वाले चैनल पर आरोप लगाया कि पब्लिसिटी के लिए उनकी बातों को काट-छांट कर दिखाया गया है.

Advertisement

इससे पहले, वैदिक-हाफिज के मुलाकात मुद्दे पर सोमवार को राज्‍यसभा में जमकर हंगामा हुआ. सांसदों ने पूछा कि अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई क्‍यों नहीं की गई है. नई दिल्ली में हिंदू राष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं ने भी वैदिक के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वैदिक का पुतला जलाया.

इसके अलावा मुंबई हमले में शहीद हुए एनएसजी कमांडो मेजर संदीप के पिता केपी उन्नीकृष्णन ने वैदिक की सईद से मुलाकात पर आपत्ति जताई है. उन्‍होंने कहा कि हाफिज सईद से वैदिक की मुलाकात से मैं हिल गया हूं. मैं जानना चाहता हूं कि वैदिक को सईद से मुलाकात की इजाजत किसने दी?'

उन्नीकृष्णन ने कहा, 'यह आश्चर्यजनक है. मैं इस पूरे मामले और उस पर बाबा रामदेव के उनका बचाव करने से बेहद हताश और निराश हूं. यह एक शहीद के अपमान का मामला नहीं, मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि वह (वैदिक) वहां क्या कर रहे थे.'

वेद प्रताप वैदिक का पूरा इंटरव्‍यू...

Advertisement
Advertisement