रुचिका गिरहोत्रा ख़ुदकुशी मामले में अहम मोड़ आ गया है. वीणा गिरहोत्रा ने मान लिया है कि उन्होंने रुचिका के पिता एस.सी. गिरहोत्रा से शादी की थी. एसआईटी के सामने पूछताछ में वीणा ने कहा कि वो एस.सी. गिरहोत्रा की दूसरी पत्नी हैं. उनकी शादी नवंबर 1990 में हुई थी. यानी रुचिका से छेड़खानी के तीन महीने बाद.
वीणा ने यह भी बताया कि 1995 में वो दोनों अलग भी हो गए थे. रुचिका के बारे में वीणा ने कहा कि हमारे बीच सामान्य रिश्ते थे. दरअसल अदालत में सुनवाई के दौरान राठौड़ की वकील आभा राठौड़ ने दावा किया था कि रुचिका ने खुदकुशी अपनी सौतेली मां की वजह से की थी ना कि राठौड़ की वजह से.
वीणा के ताज़ा कबूलनामे के बाद राठौड़ इस मामले को और तूल दे सकते हैं.