पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ की पूर्व प्रेमिका अभिनेत्री-माडल वीना मलिक ने भारतीय सट्टेबाजों से उनके कथित संबंधों के सबूत आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के अधिकारी को सौंप दिये.
दक्षिण एशिया की आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी इकाई के एक शीर्ष हसन रजा ने बीती शाम यहां वीना से मुलाकात की क्योंकि उन्होंने कहा था कि उनके इसके पास पुख्ता सबूत हैं.
वीना ने टीवी न्यूज चैनल से कहा, ‘मैंने आसिफ की सट्टेबाजों से बातचीत और इससे संबंधित कुछ सूचनायें आईसीसी अधिकारियों को सौंप दी है.’
वीना का दावा है कि, ‘पाकिस्तानी खिलाड़ी और अधिकारी मैच फिक्सिंग में लिप्त हैं. मैं पाकिस्तान के आस्ट्रेलिया दौरे से पहले आसिफ के साथ बैंकाक गयी थी. आसिफ ने मुझे बताया था कि उन्हें एक भारतीय सट्टेबाज ने आस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन करने के लिये 40,000 डालर की पेशकश की है, लेकिन उन्होंने 200,000 डालर की मांग की थी.’
वीना ने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास इसके सबूत हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी.’