जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बाढ़ से उफनती चेनाब नदी में राष्ट्रीय राइफल का वाहन सड़क से फिसलकर गिर जाने से तीन जवान डूब गये.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को यह वाहन नदी में गिर गया. वाहन थाथरी से द्राबशाला की ओर जा रहा था और यह जम्मू से 200 किलोमीटर दूर कुलीगढ़ में नदी में गिर गया. पुलिस ने कहा कि सेना का वाहन (सेना जोंगा) जब नदी में गिर रहा था तो एक जवान बाहर कूद गया. उसे चोट आयी है. उसकी पहचान राष्ट्रीय राइफल के जवान के परमार सिंह भाई के रूप में की गयी है.
उन्होंने कहा कि वाहन और उसमें सवार तीन लोग नदी में डूब गये हैं. व्यापक खोजबीन के बाद भी न तो वाहन और न ही जवानों के शव खोजे जा सके हैं. मृतकों की पहचान राष्ट्रीय राइफल्स के जवाहर सिंह, संजय कुमार और सूरज कुमार के रूप में हुई है.