मिस वेनेज़ुएला स्टेफियना फर्नाडीज़ ने मिस यूनिवर्स-2009 का खिताब जीत लिया. 184 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ उन्होंने यह खिताब जीता. वेनेजुएला को लगातार दूसरे साल यह खिताब मिला है. इससे पहले भारत की एकता चौधरी प्रतियोगिता के अंतिम 15 में भी स्थान नहीं बना पाई थी.
85 देशों की सुंदरियों ने लिया भाग
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में 85 देशों की सुंदरियां भाग ले रही हैं. फाइनल से पहले करीब एक महीने तक प्रतियोगिता के विभिन्न राउंड हुए थे. इन राउंड्स में एकता ने पूरे आत्मविश्वास के साथ शिरकत की थी मगर, फाइनल में मुकाबले के दौरान वह ज्यादा दूर तक नहीं जा सकीं. आखिरी 15 प्रतियोगियों में भी उन्हें जगह नहीं मिल पाई.
अंतिम 5 में पहुंचने वाली प्रतियोगी
गाउन राउंड के बाद अंतिम 5 में पहुंचने वाली प्रतियोगी डोमिनिकन रिपब्लिक, ऑस्ट्रेलिया, वेनेजुएला और कोसोवो हैं.
गाउन राउंड के लिए चुनी गई 10 प्रतियोगी
15 प्रतियोगियों में से जिन 10 सुंदरियों को गाउन राउंड के लिए चुना गया उनमें ऑस्ट्रेलिया, वेनेजुएला, साउथ अफ्रीका, डोमिनिकन रिपब्लिक, कोसोवो, चेक रिपब्लिक, स्विजरलैंड, पोर्टो रिको, यूएसए और फ्रांस हैं.
स्वीम सूट के लिए चुनी गई 15 सुंदरियां
स्वीम सूट के लिए चुनी गई 15 सुंदरियों में जिन्होंने जगह बनाई हैं, उनमें पोर्ट रियो, आइसलैंड, अल्बानिया, चेक रिपब्लिक, बेल्जियम, डोमिनिकन रिपब्लिक, स्वीडन, कोसोवो, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, स्विजरलैंड, साउथ अफ्रीका, यूएसए, क्रोटिआ और वेनेजुएला हैं.