कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ईश्वर का दिया तोहफा' बताने वाले केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू को चापलूस कहा है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने नायडू की बातों को चापलूसी की हद करार देते हुए कहा कि कभी देवकांत बरुआ ने 'इंडिया इज इंदिरा एंड इंदिरा इज इंडिया' कहा था. इसके लिए बरुआ को फटकार लगी थी.
राजनीतिक चापलूसी के उदाहरण बने थे बरुआ
सिंघवी ने कहा कि जब बरुआ ने प्रतीकात्मक रूप में 'इंदिरा ही इंडिया हैं और इंडिया ही इंदिरा है' कहा था, तब उन्हें फटकारा गया था. अब नायडू ने भक्ति में मोदी को भगवान का गिफ्ट करार
दिया है. क्या यह बरुआ से अलग है?' इस मामले में सिंघवी ने नायडू पर जमकर हमला बोला. बरुआ 70 के दशक में इमर्जेंसी के वक्त कांग्रेस अध्यक्ष थे. वह मुख्य रूप से इंदिरा गांधी की इसी चापलूसी के लिए याद किए जाते हैं. सिंघवी ने कहा कि मोदी कैबिनेट तमिलनाडु की मुख्यमंत्री से अलग नहीं है. वहां के मंत्री साष्टांग प्रणाम करते देखे जाते हैं.
#BJP और @RSSorg वाले अब ईश्वर की पूजा छोड़कर @narendramodi जी की पूजा करेंगे क्योंकि @MVenkaiahNaidu के विचार से वो ईश्वरीय वरदान हैं |
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) March 21, 2016
गुजरात दंगों में मरे लोगों के परिजनों से पूछो सच
पार्टी के दूसरे प्रवक्ता संजय झा ने काटाक्ष करते हुए 2002 के गुजरात दंगों को याद किया. तब मोदी वहां के मुख्यमंत्री थे. झा ने पूछा, 'सच में वह ईश्वर के उपहार हैं! जाकर एहसान जाफरी के परिवार वालों से पूछना चाहिए और उन हजारों लोगों से जिनकी निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी गई. उन परिवारों और उनके बच्चों से इस तोहफे के बारे में पूछना चाहिए.' झा ने ट्वीट कर कहा, 'दादरी और झारखंड की घटना नरेंद्र मोदी के शासन में भारत की गिरती छवि के सबूत हैं. शर्म आती है.'
God's gift indeed ! Go ask the family of Ehsan Jafri and over a thousand mercilessly killed, and their families and children. #Shameless
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) March 21, 2016
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नायडू ने दिया था बयान
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा अगर मोदी भगवान का दिया गिफ्ट हैं तो भगवान ने यह गिफ्ट कुलीन वर्गों को दिया है. रविवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म होने के बाद नायडू ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा था कि ईश्वर ने भारत को मोदी के रूप में एक तोहफा दिया है. वह गरीबों के मसीहा हैं.