scorecardresearch
 

वेंकैया नायडू के वन लाइनर से जब सदन में लगे ठहाके

सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू हमेशा से अपने वन लाइनर के लिए जाने जाते हैं. अक्सर वो ऐसा वन लाइनर सुनाते हैं जिससे सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं. शुक्रवार को लोकसभा में ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब प्रश्नकाल के दौरान वेंकैया नायडू ने सदन का ध्यान इस बात की ओर खींचा कि सवाल पूछने वाली भी महिला सांसद हैं और जवाब देने वाली मंत्री महिला मेनका गांधी है और महिला अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता में यह सवाल जवाब चल रहा है.

Advertisement
X
वेंकैया  नायडू
वेंकैया नायडू

Advertisement

सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू हमेशा से अपने वन लाइनर के लिए जाने जाते हैं. अक्सर वो ऐसा वन लाइनर सुनाते हैं जिससे सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं. शुक्रवार को लोकसभा में ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब प्रश्नकाल के दौरान वेंकैया नायडू ने सदन का ध्यान इस बात की ओर खींचा कि सवाल पूछने वाली भी महिला सांसद हैं और जवाब देने वाली मंत्री महिला मेनका गांधी है और महिला अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता में यह सवाल जवाब चल रहा है.

असल में मामला कुछ यूं था कि प्रश्नकाल के दौरान केरल की माकपा की महिला सांसद पीके श्रीमती टीचर ने हिंसा से प्रभावित महिलाओं की सहायता के लिए देशभर में वन स्टॉप सेंटर स्थापित करने के बारे में सवाल पूछा. क्योंकि मामला महिला और बाल विकास मंत्रालय के अधीन आता है तो मंत्री मेनका गांधी इस सवाल का जवाब दे रही थी और उस समय लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन अपनी कुर्सी पर बैठी हुई थीं.

Advertisement

जब महिला सांसद बार-बार सवाल पूछने के मामले में स्पीकर को बार-बार मैडम स्पीकर कहकर पुकार रही थीं तो वेंकैया नायडू ने बीच में खड़े होकर अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा 'यह सवाल मैडम की ओर से, मैडम के जरिए, मैडम से किया गया है.' वेंकैया के इस वन लाइनर पर सदन में ठहाके गूंजने लगे, तो स्पीकर सुमित्रा महाजन भी बोल उठी कि सवाल भी महिलाओं के बारे में पूछा गया है. वन स्टॉप सेंटर हिंसा से प्रभावित महिलाओं को मेडिकल, कानूनी और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने के लिए बनाने की मांग की जा रही है.

Advertisement
Advertisement