scorecardresearch
 

दो माह में मोदी सरकार ने किए सराहनीय काम: वेंकैया नायडू

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 60 दिनों के कार्यों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि सरकार देश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के प्रयासों में जुटी है. यूपीए के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई थी और मोदी सरकार उसे वापस पटरी पर लाने में जुटी हुई है. उन्होंने पूर्व सरकार पर भारी कर्ज का बोझ लाद देने का भी आरोप लगाया.

Advertisement
X
वेकैंया नायडू की फाइल फोटो
वेकैंया नायडू की फाइल फोटो

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 60 दिनों के कार्यों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि सरकार देश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के प्रयासों में जुटी है. रविवार को संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई थी और मोदी सरकार उसे वापस पटरी पर लाने में जुटी हुई है. उन्होंने पूर्व सरकार पर भारी कर्ज का बोझ लाद देने का भी आरोप लगाया.

Advertisement

नायडू ने कहा कि मोदी के शपथग्रहण में SAARC देशों के नेताओं को आमंत्रित कर प्रधानमंत्री ने अच्छा संदेश दिया. पीएम ने BRICS शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लिया और भारत को नव सृजित ब्रिक्स बैंक का पहला अध्यक्ष चुना गया.

बजट की चर्चा करते हुए नायडू ने कहा कि सरकार ने अपने पहले बजट में कई विकासोन्मुखी कदम उठाए हैं और निवेश के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार किया है. उन्होंने कहा, 'सरकार ने लोगों में भविष्य को लेकर विश्वास पैदा किया है. इसने देश को पेश आ रही कई समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास भी शुरू कर दिया है.'

वेकैंया ने दावा किया कि सरकार रेलवे को मजबूत करने के प्रयास में जुटी है और लंबित परियोजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर एनडीए सरकार के हर फैसले में मीनमेख निकालने का आरोप लगाया.

Advertisement
Advertisement