केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने संसद के मौजूदा सत्र के समय से पहले खत्म होने की संभावनाओं को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास पर्याप्त कामकाज है, इसलिए सत्र समाप्त होने तक कामकाज जारी रहेगा.
रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण विधेयक लाएगी, जिनमें बीमा विधेयक और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) विधेयक शामिल हैं.
विपक्ष द्वारा सरकार के पास कामकाज न होने के आरोप पर वेंकैया ने दो टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'संसद का सत्र छोटा करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. सरकार न्यायिक नियुक्ति विधेयक पर काम कर रही है और इसके अलावा कुछ और विधेयक भी हैं. संसद के लिए हमारे पास पर्याप्त कामकाज हैं. संसद के पास तीन अवकाश हैं, लेकिन इसके बीच में एक दिन का समय निकल रहा था. सदस्यों ने कहा कि उनके लिए अपने क्षेत्र में जाना और फिर इस एक दिन के लिए वापस आना असुविधाजनक होगा. इस मत को ध्यान में रखते हुए दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों ने अवकाश चार दिनों का कर दिया.'
गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र का आरंभ सात जुलाई को हुआ और यह 14 अगस्त तक जारी रहेगा. नायडू ने यह भी दोहराया कि नेता विपक्ष के पद पर विचार सरकार के दायरे में नहीं आता और सरकार लोकसभा अध्यक्ष के फैसले का सम्मान करेगी. उन्होंने मामले में कांग्रेस की ओर से सरकार, अध्यक्ष और अटॉर्नी जनरल की आलेचना को गलत करार दिया.