संसद के मानसून सत्र की शुरुआत 18 जुलाई से होगी और इसका समापन 12 अगस्त को होगा. संसदीय मामलों के मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को इसकी घोषणा की.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसदीय मामलों पर हुई कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया.
नायडू ने संवाददाताओं को बताया कि मानसून सत्र की शुरुआत 18 जुलाई को हो रही है, जिसमें 20 कामकाजी दिन होंगे.