तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट अगले सप्ताह फैसला सुनाएगा. यह मामला कर्नाटक उच्च न्यायालय में विशेष लोक अभियोजक जी. भवानी सिंह की नियुक्ति से संबंधित है, जिसे द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के नेता के. अंबाझगन ने चुनौती दी है.
कर्नाटक उच्च न्यायालय पहले ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें उन्होंने उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराते हुए सुनाई गई सजा को चुनौती दी है. न्यायालय ने अंबाझगन की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि वह इस मामले में अगले सप्ताह फैसला सुनाएगा.
सु्प्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मदन बी.लोकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को कहा कि वह 15 अप्रैल को फैसला सुनाएगा. सर्वोच्च न्यायालय ने कर्नाटक उच्च न्यायालय से इस मामले में तब तक जयललिता की अपील पर कोई फैसला नहीं देने के लिए कहा. उल्लेखनीय है कि कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 11 मार्च को जयललिता की याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया था.
- इनपुट IANS से