पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने मुलाकात की. मून ने सुषमा से हिंदी में 'नमस्ते, क्या हाल चाल हैं.' के अभिवादन के बाद कहा कि वो योग दिवस को लेकर काफी उत्साहित हैं.
International Yoga Day: EAM meets UN Secretary General in New York pic.twitter.com/v4bY50go0v
— ANI (@ANI_news) June 20, 2015
'योग दिवस को लेकर उत्साहित हूं'
मून ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं. विश्व संस्था ने अलग अलग थीम पर कई अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाए हैं,
लेकिन योग दिवस को लेकर जोश और उत्साह अप्रत्याशित है. बहुत
ज्यादा उत्साह है. हमने कई अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाए हैं लेकिन योग दिवस
अप्रत्याशित, बहुत रोमांचक हैं.'
2 अरब लोग होंगे शामिल: मून
बान की मून ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि 21 जून के
समापन तक दुनिया भर में करीब दो अरब लोग योग दिवस में शामिल होंगे. सुषमा
ने बान को बताया कि केवल यमन को छोड़ कर 192 देश योग दिवस मनाएंगे.