मशहूर लेखिका और रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता महाश्वेता देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उनकी हालत स्थिर है.
बेले व्यू मल्टिस्पेशियलिटी क्लीनिक के एक कर्मचारी ने बताया, 'उन्हें बुखार और अस्वस्थ महसूस होने की वजह से कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनकी हालत ठीक है.'
सीएम ममता बनर्जी पहुंची अस्पताल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी महाश्वेता की हालत की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को उनसे मिलने अस्पताल पहुंचीं और वहां करीब 20 मिनट रहीं. डॉक्टरों ने उन्हें लेखिका की सेहत की जानकारी दी.
जल्द मिल जाएगी छुट्टी
महाश्वेता देवी की देखरेख कर रहे डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी हालत अब बेहतर है और एक हफ्ते बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
कौन हैं महाश्वेता देवी?
89 वर्ष की महाश्वेता देवी को साहित्य अकादमी, पद्म श्री, ज्नानपीठ, पद्म विभूषण समेत कई बड़े पुरस्कार मिल चुके हैं. वो एक लेखिका होने के साथ ही एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. उनके पिता मनीष घटक एक मशहूर कवि और साहित्यकार जबकि मां लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता थी. बंगला साहित्य की दुनिका में उन्होंने बेशुमार नाम कमाया है.