वरिष्ठ सीपीआई नेता एबी बर्धन का शनिवार देर शाम निधन हो गया है. वह 92 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने उनके निधन की पुष्टि की है.
जानकारी के मुताबिक, एबी बर्धन ने दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में देर शाम 08:30 बजे आखिरी सांसे लीं. रविवार को उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सीपीआई मुख्यालय में रखा जाएगा, जबकि सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिग्गज वामपंथी नेता बर्धन 1996 से 2012 तक चार बार सीपीआई महासचिव रह चुके हैं. बर्धन के निधन पर पीएम मोदी ने ट्विटर पर शोक जताया है.
Will always remember Shri AB Bardhan as a passionate Communist, fully committed to his ideology & principles. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 2, 2016
बीते महीने 15 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जीबी पंत अस्पताल जाकर वयोवृद्ध नेता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. बर्धन को पैरालाइसिस के अटैक के कारण कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
Its a great loss not only for CPI but for entire communist movement of country: D Raja, CPI on death of A B Bardhan pic.twitter.com/ZdcwMmbiaQ
— ANI (@ANI_news) January 2, 2016
पूरे राजनीतिक जीवन में सिर्फ एक बार मिली जीत
एबी बर्धन का जन्म नागपुर में 24 सितंबर 1924 को हुआ था. अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने कई चुनाव में उम्मीदवारी की, हालांकि उन्हें एकमात्र सफलता 1957 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली. तब उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की थी. बर्धन ने 1967 और 1980 के लोकसभा चुनाव में नागपुर से चुनाव में प्रतिभागिता की, लेकिन जीत नहीं सके.
साल 1990 के दशक में एबी बर्धन नागपुर से दिल्ली आ गए और सीपीआई के उप महासचिव बनाए गए. 1996 में इंद्रजीत गुप्ता के बाद उन्हें पार्टी महासचिव बनाया गया.
बर्धन के निधन पर शोक की लहरSaddened to hear of the demise of senior CPI leader AB Bardhan ji. He was known for his deep concern for workers, poor and needy.
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) January 2, 2016
With the demise of Shri AB Bardhan the country has lost one of the pillars of left wing politics. My condolences to his grieving family.
— Rajnath Singh (@BJPRajnathSingh) January 2, 2016
A B Bardhan,communist leader,Trade Unionist passed away.Will always remember our personal bond& warm https://t.co/ULRBYFfcyr
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) January 2, 2016
Saddened at the passing of veteran politician AB Bardhan. Condolences to his family and colleagues in his party
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 2, 2016
Sad to hear abt d demise of CPI leader Sri AB Bardan. He was a committed party n ideology man n a humanist. Had friends across Pol spectrum
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) January 2, 2016