विश्व हिंदू परिषद ने केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम की ‘भगवा आतंकवाद’ संबंधी टिप्पणी पर उनकी आलोचना करते हुए मांग की है कि चिदंबरम इस मुद्दे पर माफी मांगें.
विहिप के अंतरराष्ट्रीय महासचिव प्रवीण तोगड़िया ने कहा ‘‘गृह मंत्री को हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर माफी मांगनी चाहिए. अगर गृह मंत्री ऐसा नहीं करते तो प्रधानमंत्री को उन्हें मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए.’’
जन्माष्टमी के अवसर पर एक ‘शोभा यात्रा’ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की विहिप की प्रतिबद्धता एक बार फिर जाहिर की.तोगड़िया ने जोर देते हुए कहा ‘‘अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए विहिप दृढ़प्रतिज्ञ है.’’ विहिप द्वारा आयोजित इस यात्रा में गुजरात के वित्त मंत्री वाजूभाई वाला और सांसद विजय रुपानी ने भी भाग लिया.