विश्व हिन्दू परिषद् (वीएचपी) और बीजेपी सांसदों की ओर से हिन्दू महिलाओं को चार-पांच बच्चे पैदा करने की सलाह देनी आम बात हो गई है. इस बीच खबर है कि वीएचपी ने असम में एक आठ हिन्दू बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित करने का फैसला किया है.
वीएचपी ने अब इस जोड़े को हिन्दुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए चलाए जाने वाले अभियान का हिस्सा बनाने का फैसला किया है. वीएचपी ने इन्हें 'सच्चा देशभक्त' करार दिया. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भारत की जनसंख्या में हिन्दुओं की तादाद 80 फीसदी है, जबकि मुस्लिम 14 फीसद से कम हैं. लेकिन कुछ कट्टर हिन्दुवादी संगठनों का बेतुका दावा है कि मुस्लिमों में बर्थरेट ज्यादा होने की वजह से वो जल्द ही भारत में बहुसंख्यक हो जाएंगे. ऐसे में हिन्दुओं को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए.
इससे पहले बीजेपी के उन्नाव से सांसद
साक्षी महाराज ने हिन्दू महिलाओं को चार बच्चे पैदा करने की
सलाह दी थी, जिसके बाद ऐसी खबरें थीं कि बीजेपी की ओर से
साक्षी महाराज को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. वीएचपी नेता दिनेश उपाध्याय ने कहा कि इन 8 बच्चों के माता-पिता मालती और सुशांता नाथ मातृभूमि के दुश्मनों के खिलाफ छेड़ी लड़ाई के देश के सच्चे योद्धा और देशभक्त हैं.
याद रहे कि बीते कुछ दिनों से नेताओं का धर्म का सहारा लेकर बेतुके बयान दिए जा रहे हैं. इससे पहले मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी कहा था कि इस्लाम सभी धर्मों का वास्तविक घर है. जब अन्य धर्मों के लोग इस्लाम अपनाएंगे तब वह वास्तविक घर वापसी होगी.