scorecardresearch
 

अयोध्‍या आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले वीएचपी नेता गिरिराज किशोर का निधन

विश्‍व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता गिरिराज किशोर का रविवार रात लंबी बीमारी के बाद 96 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी.

Advertisement
X
नहीं रहे गिरिराज किशोर
नहीं रहे गिरिराज किशोर

विश्‍व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता गिरिराज किशोर का लंबी बीमारी के बाद 96 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी.

Advertisement

वीएचपी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया, ‘वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने वीएचपी के आरके पुरम स्थित मुख्यालय में रविवार रात 9:15 बजे अंतिम सांस ली.’ उन्होंने आजीवन ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए देश, धर्म और समाज की सेवा करते हुए संसार से विदा ली.

गिरिराज किशोर काफी कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुड़े और बाद में संगठन के प्रमुख प्रचारक बने. संघ ने उन्हें वीएचपी में भेजा था. अविवाहित गिरिराज किशोर बीते कई साल से व्हीलचेयर के सहारे चल रहे थे. उन्होंने हाल ही में अपने शरीर को 'दधीचि देहदान समिति' को समाजसेवा के लिए दान करने का संकल्प लिया था.

गिरिराज किशोर का जन्म चार फरवरी, 1920 को हुआ था. उत्तर प्रदेश के मुरैना कस्बे में स्कूल शिक्षक रहे गिरिराज किशोर विजयराजे सिंधिया के काफी करीबी रहे.

Advertisement
Advertisement