scorecardresearch
 

गुजरातः VHP, RSS के दबाव के चलते मुस्लिम परिवार ने बेचा घर

केंद्र में मोदी सरकार के गठन के बाद हिंदूवादी संगठन किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा या विवादों में रहते हैं. ताजा मामला इन संगठनों के दबदबे का है, जिस वजह से गुजरात में मुस्लिम परिवार घर बेचने को मजबूर हो गया.

Advertisement
X
प्रवीण तोगड़िया (फाइल फोटो)
प्रवीण तोगड़िया (फाइल फोटो)

केंद्र में मोदी सरकार के गठन के बाद हिंदूवादी संगठन किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा या विवादों में रहते ही हैं. ताजा मामला इन संगठनों के दबदबे का है, जिस वजह से गुजरात में मुस्लिम परिवार घर बेचने को मजबूर हो गया.

Advertisement

मामला गुजरात के भावनगर का है, जहां करीब एक साल पहले घर खरीदने वाले मुस्लिम व्यापारी को दबाव के कारण अपना बंगला बेचना पड़ा. बताया जाता है कि VHP व RSS के दबाव के चलते उसे यह फैसला करना पड़ा. अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' ने इस बारे में रिपोर्ट छापी है. VHP नेता ने फिर उठाई आवाज, ज्यादा बच्चे पैदा करें हिंदू

स्क्रैप डीलर अली असगर जावेरी ने भावनगर के में 10 जनवरी, 2014 को बंगला लिया था. वह इलाका हिंदू बहुल है. बंगला खरीदने के कुछ दिनों बाद ही आसपास के हिंदू पड़ोसी उनके विरोध में उतर गए थे. जानकारी के मुताबिक, VHP नेता प्रवीण तोगड़िया ने वहां के लोगों से अपील की थी कि मुस्लिम परिवार को घर में न घुसने दें.

इलाके में विरोध प्रदर्शन और मुस्ल‍िम परिवार के ख‍िलाफ आपत्ति‍जनक बयान देने की वजह प्रवीण तोगड़िया पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी. आखिकार 30 दिसंबर, 2014 को बोहरा मुस्लिम व्यवसायी ने अपना बंगला मजबूरन रियल इस्टेट कंपनी भूमति एसोसिएट्स को बेचा दिया. VHP ने कहा, 'घर वापसी में कुछ भी गलत नहीं'

Advertisement

खास बात यह है कि जब उन्होंने अपना बंगला बेचा, तो उन्हीं हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने डील में बिचौलिए की भूमिका निभाई, जो इलाके में उनका विरोध करते थे. गौरतलब है कि इलाके में अब कुछ इन-गिने घर ही मुस्लिमों के नाम पर हैं. इस समुदाय के लोगों पर 'दबाव' ज्यादा है, जिस वजह से कोई भी जोख‍िम मोल लेने को तैयार नहीं है.

Advertisement
Advertisement