scorecardresearch
 

ममता के पास अच्छा मौका, रोहिंग्या, बांग्लादेशियों पर करें हसीना से बात: VHP

वीएचपी नेता ने कहा कि शेख हसीना के आज अचानक कोलकाता पहुंचने पर ममता बनर्जी को एक उत्तम अवसर मिला है. ममता बनर्जी को आज शेख हसीना को स्पष्ट बता देना चाहिए कि भारत बदल रहा है. अब उनके बंग्लादेशी मित्र घुसपैठियों को वे ज्यादा दिन नहीं रख पाएंगी.

Advertisement
X
ममता बनर्जी और शेख हसीना (फोटो- Twitter)
ममता बनर्जी और शेख हसीना (फोटो- Twitter)

Advertisement

  • शेख हसीना के कोलकाता आने पर VHP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
  • VHP नेता बोले- बांग्लादेश में चुनाव लड़ने पर ममता को मिलेंगे बहुत वोट

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ईडन गॉर्डन में शुक्रवार से शुरू हो रहे ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट की गवाह बनने के लिए कोलकाता पहुंची हैं. उनके इस दौरे के बहाने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के प्रवक्ता विनोद बंसल ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. विनोद बंसल ने कहा कि बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को लेकर ममता बनर्जी को शेख हसीना से बात करनी चाहिए.

वीएचपी नेता ने कहा कि शेख हसीना के आज अचानक कोलकाता पहुंचने पर ममता बनर्जी को एक उत्तम अवसर मिला है. ममता बनर्जी को आज शेख हसीना को स्पष्ट बता देना चाहिए कि भारत बदल रहा है. अब उनके बंग्लादेशी मित्र घुसपैठियों को वे ज्यादा दिन नहीं रख पाएंगी. इसलिए उन्हें बांग्लादेश ही संभाले.

Advertisement

विनोद बंसल ने तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी बांग्लादेश में चुनाव लड़ें तो बहुत वोट मिलेंगे. क्योंकि उन्होंने बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुसलमानों के लिए भारत में बहुत काम किया है.

vhp-tweet_112219012945.jpg

मैच देखने कोलकाता आईं बांग्लादेश की पीएम हसीना

बता दें कि कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट में पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस टेस्ट मैच को देखने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना खास तौर पर भारत आई हैं. इस मैच के लिए कोलकाता में विशेष तैयारियां की गई हैं. भारत-बांग्लादेश के बीच यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच है.

गौरतलब है कि शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले दिन के खेल का आगाज किया. इन दोनों ने ईडन बेल बजाकर खेल की शुरुआत की आधिकारिक घोषणा की.

Advertisement
Advertisement