अयोध्या से निकलकर जनकपुर तक जाने वाली राम बारात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बाराती बनकर शामिल होंगे. विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) इस मौके पर मोदी से अयोध्या, काशी और मथुरा में मंदिर बनाने की मांग को दोहराएगी. मोदी 25 नवंबर को होने वाले तिलकोत्सव में शामिल होंगे.
बारात के संयोजक वीएचपी के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने कहा कि हम अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग को मोदी के सामने दोहराएंगे. बीजेपी ने इसे पहले ही अपने घोषणापत्र में शामिल किया हुआ है. हमने मोदी को औपचारिक निमंत्रण भेज दिया है. भारत की महिमा विश्व में फिर से तभी स्थापित हो सकती है, जब अयोध्या, काशी और मथुरा में मंदिर बनाए जाएं.
सिंह ने कहा कि मोदी ने हमसे वादा किया है कि वो बारात में शामिल होंगे. मोदी के बारात में शामिल होने की बात से बाकी बारातियों में काफी उत्साह है. गौरतलब है कि बारात 17 नवंबर को अयोध्या से निकलकर आजमगढ़ में रात रुकेगी. उसके बाद यात्रा 18 नवंबर को मऊ होते हुए बक्सर पहुंचेगी. इसके बाद कई जगहों पर रुकती हुई यात्रा 24 को जनकपुर की परिक्रमा करते हुए जनवासे में जा कर रुक जाएगी.