विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) समेत विभिन्न हिन्दू संगठनों ने कश्मीर के अलगाववादी नेताओं मसरत आलम और सैय्यद अली शाह गिलानी के पुतले फूंके और दोनों को फांसी देने की मांग की.
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने दोनों अलगाववादियों को देशद्रोही बताते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की. कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा फहराने और पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने वाले अलगाववादी नेताओं मसरत और गिलानी के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद सहित अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता वीएचपी नेता घनश्याम शर्मा के नेतृत्व में टाऊन हॉल पर एकत्र हुए.
शर्मा ने कहा, ‘मसरत और गिलानी देश के खिलाफ लगातार षडयंत्र रच रहे हैं. हाल ही में मसरत ने कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा फहराया और उसके समर्थन में नारे लगाए. इसी तरह गिलानी भी भारत के खिलाफ लगातार टिप्पणी कर रहा है. दोनों अलगाववादियों का उद्देश्य भारत के खिलाफ लोगों को भड़काना और देश को नुकसान पहुंचाना है.’
उन्होंने कहा, ‘मसरत और गिलानी दोनों देश के गद्दार हैं, दोनों का जिंदा रहना देश के लिए खतरनाक है. इसलिए सरकार को चाहिए कि दोनों अलगाववादियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी दे दे.’ बाद में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता बस अड्डे के पास गोहाना रोड पहुंचे और दोनों अलगवावादी नेताओं के पुतले फूंके.
इनपुट भाषा से