scorecardresearch
 

वियाग्रा की ओवरडोज के कारण सेक्स के दौरान हुई मौत

कर्नाटक के तुमकुर में एक 27 वर्षीय युवक की सेक्स के दौरान मौत हो गई. दरअसल औद्योगिक नगरी तुमकुर के तिपतुर तालुका में तडासुरू गांव के रहने वाले चेतन ने सेक्स पावर बढ़ाने के लिए शक्तिवर्धक दवा ली थी. इसकी ओवर डोज के कारण सेक्स के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X

कर्नाटक के तुमकुर में एक 27 वर्षीय युवक की सेक्स के दौरान मौत हो गई. दरअसल औद्योगिक नगरी तुमकुर के तिपतुर तालुका में तडासुरू गांव के रहने वाले चेतन ने सेक्स पावर बढ़ाने के लिए शक्तिवर्धक दवा ली थी. इसकी ओवर डोज के कारण सेक्स के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

चेतन ‘मुत्थूट फिनकॉर्प’ में जूनियर एग्जक्यूटिव के तौर पर काम करता था. तिपतुर के ही केआर एक्सटेंशन में रहने वाली अपनी 16 वर्षीय गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए उसने शक्तिवर्धक दवा की ओवर डोज ली थी. इसके बाद जब वो अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ हमबिस्तर हुआ तो उसी दौरान उसकी मौत हो गई.

सेक्स के दौरान ब्वॉयफ्रेंड की मौत से घबराई लड़की ने तुरंत पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. खबरों के मुताबिक उसने पुलिस को बताया कि चेतन ने शक्तिवर्धक दवा ली थी. पुलिस के मुताबिक चेतन के शरीर पर कहीं कोई चोट का निशान नहीं है.

चेतन का पोस्टमार्टम करने वाले फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. रुद्रमूर्ती का कहना है कि हो सकता है उसकी मौत ब्रेन हैमरेज के कारण हुई हो. शक्तिवर्धक दवा के सेवन के कारण उसकी खून की नलियां फूल गईं होंगी और अंतत: वे अत्यधि‍क दबाव के कारण फट गईं होंगी.

Advertisement

चेतन का विसरा सैंपल फॉरेंसिक लैब में भेज दिया गया है और इसकी रिपोर्ट आने में तीन से चार महीने का वक्त लगेगा. डॉ रुद्रमूर्ति ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है कि उसने कितनी शक्तिवर्धक दवा ली थी.

Advertisement
Advertisement