वाइस एडमिरल करमबीर सिंह भारतीय नौसेना के अगले प्रमुख होंगे. वर्तमान में वाइस एडमिरल करमबीर सिंह विशाखापट्टनम में पूर्वी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के तौर पर कार्यरत हैं.
रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने शनिवार को भारतीय नौसेना के इस शीर्ष अधिकारी की नियुक्ति की जानकारी दी. करमबीर सिंह एडमिरल सुनील लांबा की जगह लेंगे जो 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. एडमिरल सुनील लांबा ने अपने 3 साल के कार्यकाल की शुरुआत मई 2016 में की थी.
Govt of India appoints Vice Admiral Karambir Singh PVSM AVSM ADC as the next Chief of the Naval Staff. To assume charge on superannuation of Admiral Sunil Lanba on 31 May 19 @SpokespersonMoD @DefenceMinIndia @nsitharaman @DrSubhashMoS @PMOIndia @rajatpTOI @rahulsinghx pic.twitter.com/NSnaOUKeiy
— SpokespersonNavy (@indiannavy) March 23, 2019
वाइस एडमिरल करमबीर सिंह भारतीय नौसेना के 24वें प्रमुख होंगे. करमबीर सिंह नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए), खड़कवासला के पूर्व छात्र रहे हैं. वह जुलाई 1980 में भारतीय नौ सेना से जुड़े. एनडीए में आने से पहले उन्होंने महाराष्ट्र के बार्नेस स्कूल, देवलाली से स्नातक की शिक्षा हासिल की थी.
Ministry of Defence issues correction, "Government appoints Vice Admiral Karambir Singh as the next Chief of Naval Staff. Chief of Naval Staff Admiral Sunil Lanba will vacate the office on 31 May 2019." pic.twitter.com/eEYPtQfNGZ
— ANI (@ANI) March 23, 2019
मूल रूप से जालंधर के रहने वाले करमबीर सिंह की शिक्षा देश के कई शहरों में हुई क्योंकि उनके पिता खुद भारतीय वायुसेना (आईएएफ) थे और विंग कमांडर के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे.
अपने 37 साल के लंबे करियर में उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. 2018 में उनके शानदार सेवा के लिए अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और परम विशिष्ट सेवा मेडल (पूवीएसएम) से नवाजा गया था.
इंडियन कोस्ट गार्ड शिप चांदबीबी, लड़ाकू जलपोत आईएनएस विजयदुर्ग (मिसाइल शिप) के अलावा आईएनएस राणा और आईएनएस दिल्ली जैसे 4 बड़े और बेहद अहम जहाज उनके नियंत्रण में रहे हैं. वह एक हेलिकॉप्टर पायलट हैं और चेतक तथा कामोस को उड़ा चुके हैं.